महिला माओवादी समेत मारा गया 5 लाख रुपए का ईनामी माओवादी कमांडर

महिला माओवादी समेत मारा गया 5 लाख रुपए का ईनामी माओवादी कमांडर



कोरापुट  – एंटी नक्सल ऑपेरशन में
सुरक्षाबल के जवानों और माओवादियों के बीच आज बुधवार को जबरदस्त मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबल के जवानों को बड़ी सफलता मिली है. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबल के जवानों ने 5 लाख रुपए एक इनामी माओवादी और 1 महिला माओवादी को मार गिराया है. जिसकी पुष्टि सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने की है.
मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को आज बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले कुकानार थाना क्षेत्र के ग्राम डुनमपारा पुसगुन्ना के जंगल और पहाड़ी इलाके में माओवादियों के कटेकल्याण एरिया कमिटी के सक्रिय माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी.

सूचना मिलने के बाद जिला पुलिस बल और डीआरजी की एक जॉइंट टीम को एंटी नक्सल ऑपेरशन के लिए मौके पर रवाना किया गया.

इलाके की सर्चिग करते हुए जवान आगे बढ़ ही रहे थे. तभी अचानक पहले से घात लगाए बैठे माओवादियों ने जवानों को देखते ही उन पर अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दिया. हमला होता देख जवानों ने भी मोर्चा संभाल लिया. इसके बाद जवानों ने जवाबी कार्यवाही की. बताया जा रहा है कि दोपहर करीबन 2 बजे से देर शाम तक जवानों और माओवादियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई है. वहीं इस मुठभेड़ में सुरक्षाबल के जवानों ने दो माओवादियों को मार गिराया है. मारे गए माओवादियों में 1 पुरुष माओवादी सहित 1 महिला माओवादी भी शामिल है. मारे गए पुरुष माओवादी की शिनाख्ती माओवादी संगठन के एलओएस कमांडर बमन के रूप में हुई है. इस माओवादी पर सरकार ने 5 लाख रुपए का ईनाम घोषित कर रखा था. वहीं इस मुठभेड़ में मारी गई महिला माओवादी की शिनाख्ती की प्रक्रिया जारी है. सुरक्षाबल के जवानों ने मारे गए दोनों माओवादियों के शव को बरामद कर लिया है. इसके साथ ही जवानों ने घटनास्थल से 1 इंसास रायफल, 12 बोर बंदूक सहित अन्य हथियार, गोला बारूद और विस्फोटक सामग्री भी बरामद किया है. बताया गया कि घने जंगलों का फायदा उठाकर अन्य माओवादी फरार हो गए है. जिनकी तलाश सुरक्षाबल के जवानों के द्वारा की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *