छट घाटो के तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे जनप्रतिनिधि

छट घाटो के तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे जनप्रतिनिधि
डूमरकछार/पौराधार – कोयलाचल क्षेत्र में बड़े ही धूमधाम के साथ छठ का महापर्व मनाया जाता है,इसी क्रम में छठ पूजा की तैयारियों मे कोई कमी ना रह जाए,श्रध्दालुओं को किसी प्रकार से छठ घाट मे असुविधा ना हो इसको लेकर निकाय के अध्यक्ष नगर परिषद डूमरकछार क्षेत्र के सभी वार्ड क्रमांक एक डूमर कछार मार्ग में स्थित छठ घाट,वार्ड क्रमांक 10 फूलसाय दफाई में स्थित छठ घाट
वार्ड क्रमांक 12,एवं 15 में शिव मंदिर प्रांगण में स्थित छठ, वार्ड क्रमांक 4 में मेन पंडाल दुर्गा पूजा प्रांगण में स्थित छठ घाट,वार्ड क्रमांक 2 पुलिया दफाई में स्थित छठ कुल घाट 6 छठ घाटो मे चल रही तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे थे,इनके साथ सभापति/पार्षद रवि सिंह,रंजीत कुमार वर्मा,बिजेंद्र देवांगन निकाय के कर्मचारी एवं नागरिक सहित श्रद्धालु उपस्थित रहे।
अध्यक्ष श्री चौरसिया ने इस मौके पर कहा कि छठी मैया के उपासना के इस महापर्व की तैयारियों मे कोई कमी नही छोड़ेंगे,छठ का त्यौहार भक्तजनो के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण त्यौहार है,इसलिए छठ घाटो की साफ-सफाई,रंगाई- पोताई, सौंदर्यीकरण सहित जल स्त्रोतों से मलवा निकासी,डैम बंधान,पानी टंकियों की साफ- सफाई जैसे कार्यों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई,विद्युत व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्था मे लगे सभी कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि जल्द से जल्द सभी छठ घाटो की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाए,श्रध्दालुओं को कोई समस्या का सामना ना करना ना पड़े,श्रध्दालुजन खुशी और उल्लास के सांथ आस्था के महापर्व छठ को मना सके।



डूमरकछार/पौराधार – कोयलाचल क्षेत्र में बड़े ही धूमधाम के साथ छठ का महापर्व मनाया जाता है,इसी क्रम में छठ पूजा की तैयारियों मे कोई कमी ना रह जाए,श्रध्दालुओं को किसी प्रकार से छठ घाट मे असुविधा ना हो इसको लेकर निकाय के अध्यक्ष नगर परिषद डूमरकछार क्षेत्र के सभी वार्ड क्रमांक एक डूमर कछार मार्ग में स्थित छठ घाट,वार्ड क्रमांक 10 फूलसाय दफाई में स्थित छठ घाट
वार्ड क्रमांक 12,एवं 15 में शिव मंदिर प्रांगण में स्थित छठ, वार्ड क्रमांक 4 में मेन पंडाल दुर्गा पूजा प्रांगण में स्थित छठ घाट,वार्ड क्रमांक 2 पुलिया दफाई में स्थित छठ कुल घाट 6 छठ घाटो मे चल रही तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे थे,इनके साथ सभापति/पार्षद रवि सिंह,रंजीत कुमार वर्मा,बिजेंद्र देवांगन निकाय के कर्मचारी एवं नागरिक सहित श्रद्धालु उपस्थित रहे।
अध्यक्ष श्री चौरसिया ने इस मौके पर कहा कि छठी मैया के उपासना के इस महापर्व की तैयारियों मे कोई कमी नही छोड़ेंगे,छठ का त्यौहार भक्तजनो के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण त्यौहार है,इसलिए छठ घाटो की साफ-सफाई,रंगाई- पोताई, सौंदर्यीकरण सहित जल स्त्रोतों से मलवा निकासी,डैम बंधान,पानी टंकियों की साफ- सफाई जैसे कार्यों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई,विद्युत व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्था मे लगे सभी कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि जल्द से जल्द सभी छठ घाटो की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाए,श्रध्दालुओं को कोई समस्या का सामना ना करना ना पड़े,श्रध्दालुजन खुशी और उल्लास के सांथ आस्था के महापर्व छठ को मना सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *